बुधवार, 13 मार्च 2013

तीर्थ हर घर में

१० मार्च २०१३  को इलाहबाद में महाशिव रात्रि पर्व  के अंतिम महास्नान के साथ महाकुम्भ का  समापन  हो  गया . बहुत खट्टी  मीठी  यादो के साथ ये पर्व  जाना  जाएगा . वो धन्य हुए जिन्होंने तीर्थ राज प्रयाग पहुँच कर संगम में डुबकी  लगाई लेकिन उन्हें  ज्यादा पुण्य  प्राप्त होगा जिन्होंने दूसरों को डुबकी लगाने में मदद की . सबसे अधिक पुण्य के हकदार कौन हैं ? अंदाजा लगाये नीचे के एक  चित्र से ...
 
महाकुम्भ के अंतिम स्नान महाशिव रात्रि के अवसर पर अपनी मां  को कंधे पर बिठा कर ले जाता एक बेटा .
 
धन्य है ये बेटा और माँ . ऐसा उदाहरण भारत में ही मिल सकता है .धन्य है फोटो पत्रकार भी जिसने ऐसी दुर्लभ और अविश्मरणीय फोटो खीची।
 
(साभार - दैनिक जागरण ११ मार्च २०१३ प्रष्ठ १४  लखनऊ संस्करण )
_______________________________________________
शिव प्रकाश मिश्रा 
 
 

सर्वोच्च न्यायालय ने यूपी बोर्ड ऑफ मदरसा एजुकेशन ऐक्ट 2004 को असंवैधानिक करार देने वाले इलाहाबाद हाई कोर्ट के 22 मार्च 2024 के फैसले पर लगाई रोक

हाल के वर्षों में सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिए गए कुछ निर्णय चर्चा में रहे जिनमें न्यायिक सर्वोच्चता के साथ साथ न्यायिक अतिसक्रियता भी परलक्...